भुवनेश्वर, भारत ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए ओलम्पिक रजत विजेता बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन 56वें मिनट में गोल खाने के कारण मेजबान भारतीय टीम को रविवार को विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट का यह मुकाबला 2-2 से ड्रा खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बेल्जियम के लिए एलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने आठवें और सायमन गौगनार्ड ने 56वें मिनट में गोल दागे जबकि भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने 40वें और सिमरनजीत सिंह ने 47वें मिनट में गोल किये।
भारत का दो मैचों में यह पहला ड्रॉ रहा। उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 5-0 से हराया था।भारत के दो मैचों से चार अंक हो गए हैं। बेल्जियम का भी यह पहला ड्रा है और उसके भी चार अंक हैं लेकिन बेहतर गोल औसत के आधार पर भारत अपने पूल में टॉप पर है।