नयी दिल्ली, देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने ‘उड़ान’ योजना के तहत इलाहाबाद से कोलकाता और रायपुर के लिए 22 जून से उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
कंपनी ने शुक्रवार को बताया कि वह 22 जून से छह नयी उड़ानें शुरू करेगी। इनमें इलाहाबाद से कोलकाता और रायपुर के लिए तथा कोलकाता से जबलपुर के लिए उड़ानें शामिल हैं। इन मार्गों पर एटीआर विमानों का परिचालन किया जायेगा।
कोलकाता-जबलपुर मार्ग पर किराया 2,999 रुपये रखा गया है जबकि अन्य मार्गों पर किराया 1,999 रुपये होगा।
‘उड़ान’ योजना के तहत सरकार ने दूरी के हिसाब से सभी शुल्कों और करों समेत अधिकतम किराया तय कर दिया है। इससे विमान सेवा कंपनी को होने वाले नुकसान की भरपाई सरकार करती है।