जंगल कैम्प में हुई मेगी जम्बूरी एक्टिविटी और बर्ड वाचिंग
भोपाल, भोपाल से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति प्रकृति का अद्भुत सौन्दर्य समेटे हुए खूबसूरत जगह है समरधा फारेस्ट रेंज. वहां घना जंगल और खूबसूरत पहाड़ और शांत वातावरण में नदी का बहता कल कल पानी हर एडवेंचर प्रेमी को आकर्षित करता है.
इसी रोमांचकारी जगह पर चुनौती पूर्ण रास्तों और दुर्गम पहाड़ों पर बी एस एस एस के शारीरिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत एडवेंचर सेल ने 142 छात्र छात्राओं को भ्रमण कराया.
समरधा पहुंचकर सबसे पहले ट्रेकर्स ने प्रशिक्षित गाइड के निर्देशानुसार 7 किलोमीटर लम्बी जंगल ट्रेकिंग तय की इसमें मेगी जम्बूरी एक्टिविटी ने इसे और भी रोमांचकारी बना दिया. इसमें घने जंगल में लकडियाँ इकठ्ठा कर सुनसान सन्नाटे में आग जलाकर मेगी बनाई गई और गर्मागर्म खाने का लुत्फ उठाया.
ट्रेकिंग से वापस अपने बेस केम्प आकर जो कि समरधा ईको ट्यूरिस्म रिसोर्ट है वहां उस समय तापमान 9 डिग्री सेल्सियस था इसे में केम्प फायर कर केम्पिंग का मजेदार अनुभव प्राप्त किया.
अगली कड़ी में सुबह 6 बजे जंगल के सुरम्य वातावरण में योगाभ्यास के साथ ही बर्ड वाचिंग कर विभिन्न पक्षियों की प्रजातियों के बारे में जानकारी प्राप्त की. दल ने नेतृत्व विकास के लिए रस्साकशी, तीर अंदाजी और ओप्तिकल्स प्रशिक्षण सफलता पूर्वक देते हुए जंगल में ही चूल्हे पर बने क्षेत्रीय पारंपरिक भोजन का आनंद लिया .
विभागाध्यक्ष विशाल सिंह सेंगर के अनुसार इस केम्प का उद्देश्य छात्र छात्राओं में परिक्षा के तन्नाव को कम करने के साथ प्रकृति के प्रति जुड़ाव बढ़ाकर इन्हें सुन्दर पर्यटन स्थलों से रूबरू कराना है. म प्र ईको ट्यूरिस्म द्वारा ट्रेकर्स को सर्टिफिकेट और मेडल्स प्रदान कर इनका उत्साह वर्धन किया गया.
सेल के प्रभारी नासिर अली ने बताया कि हमारी अगली कड़ी हिमाचलप्रदेश में स्थित एशिया की नंबर वन बीर बिलिंग पैराग्लाइडिंग एक्स्पीडेशन है.