नयी दिल्ली, भारत ने आज कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद देश के अन्य हिस्सों में भी पुलवामा जैसे आत्मघाती आतंकी हमले करने की तैयारी में था और इसलिए खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट स्थित उसके प्रशिक्षण शिविर पर मंगलवार तड़के “आत्मरक्षा के लिए असैन्य” कार्रवाई कर बड़ी संख्या में आतंकवादियों को मार गिराया गया।
केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति की यहाँ प्रधानमंत्री आवास पर मंगलवार सुबह हुई बैठक के बाद विदेश सचिव विजय गोखले ने एक लिखित बयान पढ़ते हुये मीडिया से कहा “पुख्ता जानकारी मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद देश के विभिन्न हिस्सों में आत्मघाती आतंकवादी हमलों का प्रयास कर रहा था और इसके लिए फिदाईन जिहादियों को प्रशिक्षित कर रहा था। आसन्न खतरे को देखते हुये आत्मरक्षार्थ हमला जरूरी हो गया था।”
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर आज तड़के भारत ने जैश-ए-मोहम्मद के बालाकोट स्थित सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया। इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी, प्रशिक्षक, वरिष्ठ कमांडर और फिदाईन हमले का प्रशिक्षण ले रहे जेहादियों का सफाया हो गया। बालाकोट के इस आतंकवादी शिविर का मुखिया जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर का निकट संबंधी मौलाना यूसुफ अजहर उर्फ उस्ताद गौरी था।