नयी दिल्ली, शीर्ष वरीयता प्राप्त मान मौलिक शाह और चौथी सीड शेख हुमेरा ने रौलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में बुधवार को खिताब जीतकर पेरिस का टिकट हासिल कर लिया है।
ये दोनों खिलाड़ी अब पेरिस में रौलां गैरो जूनियर वाइल्ड कार्ड सीरीज में चीन और ब्राजील के विजेताओं के साथ मुकाबला करेंगे जिसके विजेताओं को जूनियर फ्रेंच ओपन के ड्रा में उतरने का मौका मिलेगा।
यहां आरके खन्ना टेनिस स्टेडियम के क्ले कोर्ट पर खेले गए फाइनल मैचों को देखने के लिए रौलां गैरो की ब्रांड एम्बेसडर और बेल्जियम की लीजेंड खिलाड़ी जस्टिन हेनिन मौजूद थीं और उन्होंने विजेताओं को बधाई दी।
गुजरात के मान मौलिक ने फाइनल में चौथी सीड माधविन कामत को लगातार सेटों में 7-6, 6-2 से हराया जबकि लड़कियों के फाइनल में तेलंगाना की शेख हुमेरा ने गैर वरीय पंजाब की साराह देव को 7-5, 6-3 से हराया।
लड़कों के तीसरे-चौथे स्थान के मैच में तीसरी सीड कबीर हंस को दूसरी सीड देव वी जाविया से वॉकओवर मिल गया।लड़कियों के मुकाबले में दूसरी सीड भक्ति शाह को टॉप सीड सालसा अहेर से वाकओवर मिल गया।
टूर्नामेंट में कल सेमीफाइनल की समाप्ति के बाद लड़कों और लड़कियों के वर्गों के 16 खिलाड़ियों ने रौलां गैरो की ब्रांड एम्बेसडर और बेल्जियम की लीजेंड खिलाड़ी जस्टिन हेनिन के साथ एक विशेष क्लिनिक में हिस्सा लिया था।हेनिन ने 1997 में फ्रेंच ओपन का जूनियर खिताब जीता था।
उन्होंने युवा भारतीय खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभव साझा किये थे।