ग्राम धमर्रा का हत्याकांड
भोपाल, थाना गुनगा क्षेत्र के ग्राम धमर्रा में सरेराह हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस इनकी तलाशी में तेजी से जुटी हुई थी.
दरअसल ग्राम धमर्रा में 15 दिसंबर की सुबह 9 बजे के करीब भगवान सिंह की बस स्टेंड के पास राहुल व बब्लू ने तलवार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
आरोपियों को पकडऩे के लिए थाना प्रभारी भरत प्रताप सिंह के नेतृत्व में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई थी. पुलिस ने तीनों आरोपी राहुल उम्र 23 साल, मुकेश उर्फ बब्लू पिता फूल सिंह उम्र 32 साल व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है.