भुवनेश्वर, बीजू जनता दल के सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य की नौ लोकसभा सीटों और 54 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिनमें संसदीय सीटाें की उम्मीदवारी के लिए आठ नये चेहरे और विधानसभा सीटों पर छह मंत्रियों को फिर प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा चुनावों के लिए हुए कई नये चेहरों को उतारा गया है।
श्री पटनायक ने राज्य में अपने 19 साल के लंबे शासन के दौरान पहली बार दो विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। वह दक्षिण ओडिशा में अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र हिंजिलीकतु के अलावा पश्चिमी ओडिशा में बीजेपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने मौजूदा राज्यसभा सांसद प्रसन्ना आचार्य और अच्युत सामंत को संबलपुर ओर कंधमाल लोकसभा से उतारा है।