विजेंद्र आमाडारे
छिंदवाड़ा, नकुलनाथ छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लड़ेंगे यह बात तो पहले से ही तय मानी जा रही थी लेकिन अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी द्वारा जैसे ही नकुलनाथ नाम अधिकारिक रूप से घोषित किया गया, वैसे ही पार्टी और कार्यकर्ता उत्साह व गर्म जोश से भर गए वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अब तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की गई, जिससे कार्यकर्ता में मायूसी एवं पार्टी का माहौल ठंडा है.
कांग्रेस के गढ़ के रूप में पहचाने जाने वाला छिंदवाड़ा जिला इस बार नया इतिहास बनाने की तैयारी में है जिसमें पिता और पुत्र एक साथ चुनाव मैदान में रहेंगे. हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से नकुलनाथ के नाम सहमति बनने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ अपनी चुनावी तैयारी शुरू पहले की कर चुके है निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की तारीक की घोषणा के पहले ही नकुलनाथ जिलें भर तीन दर्जन से अधिक जनसभाएं कर चुके है जो निरंतर जारी है
खास बात यह है कि नकुलनाथ के चुनाव प्रचार मे उनकी मां व पूर्व सांसद अलकानाथ तो पहले से ही साथ में थी अब नकुल की पत्नी प्रिया नाथ भी साथ है, जो जनता से रूबरू होकर जन आशीर्वाद जुटा रही हैं. वैसे तो अब पूरा नाथ परिवार जनता के बीच उपस्थित है.
अनुसुइया भी लडऩे को तैयार
पूर्व राज्यसभा सदस्य व वर्तमान में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष अनुसुइया उईके ने छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लडऩे की बात पर सहमती दी है. अनुसुइया उईके ने कहा है कि यदि भाजपा यही आदीवासी चेहरा ही तलाश रही है तो ऐसे में पार्टी उन्हें कहेगी तो वे छिंदवाड़ा लोकसभा से चुनाव लडऩे को तैयार है.