रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ आज पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह चौहान के त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल हाेने प्रदेश के सीहोर जिले स्थित जैत गांव पहुंचे।
रक्षा मंत्री श्री सिंह और श्री कमलनाथ ने श्री चौहान के पैतृक गांव सीहोर जिले के जैत गांव पहुंच कर स्वर्गीय चौहान को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इसके पहले रक्षा मंत्री श्री सिंह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे।
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी अगवानी की।
श्री चौहान के पिता का राजधानी दिल्ली में उपचार के दौरान निधन हो गया था।
उनका अंतिम संस्कार भी उनके पैतृक गांव जैत में ही किया गया था।