सागर, बीना से कटनी ट्रेक पर चलने वाली शटल ट्रेन पर आज दोपहर नरयावली स्टेशन पर एक मानसिक रूप से कमजोर सरफिरा युवक ट्रेन के इंजन पर जा चढ़ा. युवक के इंजन के चढऩे के बाद स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर रेल्वे गार्ड ने उसे जैसे तैसे इंजन से उतारा. नरयावली रेल्वे स्टेशन पर आज दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई जब बीना से कटनी जा रही शटल ट्रेन में सफर कर रहा एक युवक अचानक गाड़ी से उतरकर टे्रन के इंजन के ऊपर जा चढ़ा. ऊपर हाईटेंशन लाईन भी थी, करीब बीस मिनिट तक उक्त युवक ट्रेन के इंजन के ऊपर चढ़कर उत्पात करता रहा.
इस दौरान गाड़ी के यात्रियों सहित अन्य लोग युवक से नीचे आने की मन्नतें करते रहे. थोड़ी देर बाद रेल्वे गार्ड ने जैसे तैसे इंजन पर चढ़कर युवक को नीचे उतारा इसके बाद नरयावली थाना पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची. इसके पहले ही गार्ड द्वारा जब युवक को नीचे उतारा गया तो गुस्से में भरे हुए यात्रियों ने उसे जमकर पीट भी दिया था. इस घटनाक्रम के चलते करीब आधे घंटे तक बीना कटनी के इस मार्ग पर शटल ट्रेन रूकी खड़ी रहीं. मामले में समाचार लिखे जाने तक नरयावली थाना पुलिस में कोई प्रकरण कायम नहीं किया गया था.
थाना प्रभारी के अनुसार आरपीएफ ने युवक को पकड़ा जब आरपीएफ टीआई श्वेता सूर्यवंशी से इस मामले में जानकारी ली गई तो उन्होंने कुछ भी ठीक से बताने से मना कर दिया और कहा कि जब मीडिया को जानकारी है तो क्या बताना.