संत नगर, वरिष्ठ कल्याण आयोग के उपाध्यक्ष स्व. नानकराम वाधवानी की जयंती पर बोरवन पार्क में उनके प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित की गई . प्रदेश के पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा नानकराम जी का जीवन सरल एवं साधारण था. उन्होंने पूरा जीवन समाज को दिया. इस अवसर पर भाभी सुंदरी वाधवानी, वासदेव वाधवानी, कन्हैयालाल, विष्णु गेहानी, वाधवानी, राजेश हिंगोरानी, राम बंसल, चन्दू भैया, कमल प्रेमचंदानी, दिनेश वाधवानी, सूरज यादव एवं अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे .
