बीएसएसएस में आयोजन
भोपाल, द भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइनसेस में स्नातक ओर स्नातकोत्तर कक्षाओं के सत्र 2019 के छात्रों का विदाई समारोह पाश्चात्य औपचारिक बॉलरूम पर आधारित हॉल ऑफ फ़्लेम की थीम पर बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ .
पहले अवार्ड और वेलीडिक्ट्री कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में प्रो. सुनील कुमार , वाइस चांसलर , राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय ने एम एस एम ई आधारित पुस्तक का विमोचन किया और शेक्षणिक गतिविधियों के मेधावी छत्रों को अवार्ड देकर सम्मानित क्या साथ ही उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में उत्कृष्टता से काम करके पहचान बनाना वास्तविक उपलब्धि है और आप यदि राष्ट्र के विकास में सहयोगी बनते हो तो राष्ट्र आपको सम्मान देता है. प्राचार्य डॉ फादर जॉन पी जे ने विदा होते छात्रों के कॉलेज एडमिशन के पहले दिन को याद करते हुए कहा कि इन तीन वर्षों मे आपने बहुत सीखा.