पटना, बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से इस बार भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है और उनके स्थान पर इस क्षेत्र से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ेंगे।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने आज बिहार की 40 लोकसभा सीट में से 39 के लिए उम्मीदवारों सूची जारी की है । इस सूची में दो बार वर्ष 2009 और 2014 में पटना साहिब से सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न प्रसाद सिंहा और भागलपुर लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014 में चुनाव लड़ चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का टिकट काट दिया गया है।