मुंबई, शिव सेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार को राज्य में बनने वाली सरकार का ‘मार्गदर्शक’ बताया है। शिव सेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि शिव सेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन को आगे बढ़ाने में श्री पवार ने अथक प्रयास किये हैं। उनका लंबा अनुभव और ‘मार्गदर्शन’ हम सभी के साथ है, इसलिए सरकार किसी को धोखे में रखकर कोई काम नहीं करेगी।
मराठी दैनिक में कहा गया, “पन्द्रह अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने पर जैसा खुशी का माहौल था, महाराष्ट्र में भी उसी तरह की खुशी का माहौल बना हुआ है।” शिव सेना ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि राज्य का सरकारी तंत्र किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि शिव सेना नेतृत्व केन्द्र के किसी भी दवाब के सामने नहीं झुकेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि तीन पहियों पर चलने वाली सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन यह उनका भ्रम है।उन्होंनेे कहा कि राज्य के विकास को लेकर तीनों पार्टियों में किसी बात पर कोई भ्रांति नहीं है।