भोपाल, लगता है सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराजसिंह की चेतावनी का असर पड़ा है.
नूरगंज में हो रही मौतों पर शिवराज की चेतावनी के एक दिन बाद ही प्रदेश सरकार के मंत्री इलाके का दौरा करने जा रहे हैं. अभी तक सरकार और प्रशासन महज सफाई देकर ही मामले को ठंडे बस्ते में डालता नजर आ रहा था. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुटीर तथा ग्रामोद्योग और नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव गुरूवार, 21 नवम्बर को अपने प्रभार के रायसेन जिले के दौरे पर रहेंगे.
यादव ओबेदुल्लागंज विकासखण्ड के ग्राम नूरगंज में ग्रामवासियों से मिलेंगे. प्रभारी मंत्री यादव इसी शाम भोपाल लौटेंगे.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार 19 नवंबर को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया था कि राजधानी के पास नूरगंज में पिछले दो महीनों में दूषित पानी पीने से 11 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां के 70 परिवारों के 80 लोग अभी भी बीमार हैं, लेकिन सरकार अभी भी सोई हुई है. भोपाल के पास होते हुए भी अब तक मुख्यमंत्री या उनके किसी मंत्री ने नूरगंज पहुंचकर पीडि़तों के हाल नहीं पूछे.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेतावनी दी थी कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के लोगों इस तरह की उपेक्षा सहन नहीं करेगी. पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आरोप लगाया था कि पिछले 4 दिनों में हुई चार मौतों से पूरा गांव डरा हुआ है. कई लोग अभी भी बीमार हैं, लेकिन अमानवीयता यह है कि प्राइवेट अस्पताल मरीजों का इलाज नहीं कर रहे हैं.
इस संकट के समय में सरकार और प्रशासन पीडि़तों को उपचार भी उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार के समय ऐसा नहीं होता था. चौहान ने कहा था कि इस संकट के समय में हम पीडि़त परिवारों के साथ हैं. उन्होंने गांव की स्थिति को लेकर जिले के प्रभारी मंत्री हर्षसिंह से फोन पर चर्चा भी की थी.कलेक्टर भार्गव के निर्देशानुसार चिकित्सकों के दल द्वारा गांव पहुंचकर ग्रामवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार प्रारंभ कर दिया गया.
ग्राम नूरगंज में प्रतिदिन चिकित्सकों की टीम जा रही है तथा स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं. ग्राम नूरगंज में पाईपलाईन के पास गंदा पानी एकत्रित होने के कारण पीने का पानी दूषित हो गया था, इस कारण ग्राम में उल्टी-दस्त की बीमारी फैल गई थी. ग्राम में नलजल योजना का संधारण ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा था.
इस मामले में सरंपच को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कलेक्टर भार्गव के निर्देशानुसार पीएचई विभाग द्वारा पाईपलाईन को ठीक करा दिया गया है. पानी की टंकी की सफाई भी करा दी गई है.वर्तमान में टैंकरों से पानी की सप्लाई की जा रही है तथा 19 नवम्बर को पानी की टंकी से सप्लाई जांच करने के उपरांत प्रारंभ करा दी जाएगी.