ग्वालियर. ग्वालियर लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदबार अशोक सिंह का चुनाव प्रचार कई कांग्रेस नेताओं ने नहीं किया है. यह नेता शिवपुरी, अशोकनगर और गुना में तैनात रहे.हांलाकि इन नेताओं को प्रदेश कांग्रेस ने इन जिलों में काम करने के निर्देश नहीं दिये थे, बल्कि कहा गया था कि जो नेता जहां का है वह अपने क्षेत्र में काम करेगा.
ग्वालियर लोकसभा में इन नेताओं ने काम नहीं किया, जिनमें पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक रामबरन सिंह गुर्जर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव सुनील शर्मा, के अलावा देवेंद्र सिंह तोमर, अलबेल घुरैया, मितेंद्र दर्शन सिंह, सुधीर गुप्ता, ग्रामीण कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर के अलाबा एक दर्जन नेता शामिल हैं .
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक खाद्य मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर शिवपुरी जिले में सक्रिय रहे और 100 प्रतिशत में से 25 प्रतिशत काम ग्वालियर में किया.इमरती देवी ने 100 प्रतिशत में से 5 प्रतिशत समय दिया, मंत्री लाखन सिंह ने 100 प्रतिशत में से 100 प्रतिशत समय दिया. विधायक मुन्ना लाल गोयल ने 100 प्रतिशत में से 75 प्रतिशत समय दिया और बिधायक प्रवीण पाठक ने 100 प्रतिशत में से 100 प्रतिशत समय दिया .
इनके सामने 30 हजार वोटों का अंतर पाटने की चुनौती रही . बरहाल जिसको जितना समय मिला, उन्होंने काम किया .