नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व चुनाव आयुक्त टी एन शेषन के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। श्रीमती गांधी ने अपने शोक सन्देश में कहा कि वह एक समर्पित अधिकारी थे और उन्होंने कैबिनेट सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर काम किया। मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में उन्होंने देश में चुनाव सुधार के लिए जो योगदान दिया उसके लिए उन्हें हमेशा याद किया जायेगा।
श्री राहुल गांधी ने कहा, “आज की तरह नहीं, एक वक्त था जब चुनाव आयुक्त निष्पक्ष, साहसी तथा निडर होते थे और टी एन शेषन उनमें से एक थे। उन्हें श्रद्धांजलि और पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।”
पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी श्री शेषन के निधन पर शोक जताया और कहा, “अलविदा शेषन साहेब! चुनाव आयोग की असली ताक़त दिखाने वाले टीएन शेषन नहीं रहे। अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि। देश के लोकतंत्र को सदा आप पर नाज रहेगा। काश, आपकी परंपरा इस दौर में भी कुछ और जांबाजों के ज़रिये क़ायम रह पाती। आप सदा, लोकतंत्र प्रेमियों के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे।”