टीकमगढ़, नगर के मुख्य मार्गो पर चौराहों पर आवारा पशुओ का वैसे तो सदैव ही डेरा बना रहता है लेकिन इन दिनों यह नगरवासियो के लिये बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। क्योकि जहां आवागमन इन पशुओं से बाधित हो रहा है वही आये दिन दुर्घटनायें भी सुनने को मिल रही है। इस ओर नगर पालिका परिषद का कोई ध्यान नही है। नगरवासियों ने इस समस्या से निजात दिलाने के लिये सभी प्रयास किये जाचुके है लेकिन अंतत: जस की तस नगर मे बनी हुई है।
नगरवासियों के लिये आवारापशु सबसे बड़ी समस्या बने हुये है क्योकि नगर की मुख्य सड़को पर जगह-जगह बैठे रहने से जहां यातायात बाधित हो रहा है वही असमय आपस मे लडऩे से कई यात्री इनकी चपेट में आ जाने से घायल भी हो गये है। साथ ही अंधेरे में इन आवारा पशुओं से टकराने से भी लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है। नपा का नही है इस कोई ध्यान: उक्त समस्या को लेकर नगर पालिका परिषद इन आवारा पशुओं को एकत्र कर नगर से बाहर हर वर्ष भेजा जाता रहा है. लेकिन अब नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नही है।