अर्चरा, मोहनगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम गोर में छात्रावास अधीक्षिका मोना सोनी ने आज अपना आपा खोते हुये छात्रावास की बालिकाओं पर क्रूरता की हद पार कर दी और छात्राओं को ऐसा पीटा कि आठ बच्चियां जिला अस्पताल में भर्ती है। ग्राम गोर में छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं को अधीक्षिका मोना सोनी ने मामूली बात को लेकर लकडिय़ो को बेरहमी से इतना पीटा कि आठ छात्रायें गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। अब देखना यह है कि अधीक्षिका के विरूद्ध जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सिविल अस्पताल बनाने की मांग
पृथ्वीपुर, नगर के नागरिको ने सामुदायक स्वाथ्य केन्द्र को सिविल अस्पाताल बनाये जाने की मांग मध्यप्रदेश शासन के बाणिज्यकर केविनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर से की है। नगर के वीरेन्द्र त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, महेन्द्र रजक, अविनीश तिवारी, रामस्वरूप पाण्डेय, आदि नागरिको ने बाणिज्यकर केविनेट मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर का ध्यान आपेक्षित करते हुये मांग की है।
निवाड़ी के पृथक जिला बनने के बाद सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र पृथ्वीपुर को यदि जिला सिविल अस्पाताल बनाया जाता है तो नगर सहित मडिया, विरौराखेत, मोहनगढ, जेरोन, सिमरा, ओरछा, राजापुर, लडवारी, ज्यौरामौरा, लिधौरा, जेरा, टेहरका, अस्तारी, बंजारीपुरा, गोराखास सहित सैकडो ग्राम के लाखो लोगो को सिविल अस्पाताल का लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि निवाडी नगर के समीप झांसी मेडिकल कॉलेज की तमाम सुविधाऐ है जिनका लाभ समय समय टीकमगढ और निवाडी जिले के लोग ले रहे किंतु पृथ्वीपुर विधानसभा में एक भी ऐसी कोई स्वाथ्य सुविधा नही है जिससे मोहनगढ से लेकर दिगौडा, लिधौरा, सहित तमाम ग्रामो के लाखो लोगो को जिला स्तरीय सुविधाऐ प्राप्त हो सके।