हमीदिया महाविद्यालय में आयोजित जिला युवा संसद में युवाओं ने रखे विचार
- आतंकवाद के विरोध में सभी राष्ट्र खड़े हों
भोपाल, राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना की संगठन व्यवस्था में शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में आज जिला युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें भोपाल जिले के 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 80 युवाओं ने सहभागिता की.
प्रतिभागियों ने भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय- भारत का वैश्विक स्तर पर आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन एवं आर्थिक अपराधियों के खिलाफ आख्यान तथा खेलों इंडिया: उभरते हुए खिलाडिय़ों के लिए एक द्वार विषय पर 2 से 3 मिनट में अपनी बात रखी. जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ पांच वक्ताओं का चयन किया जाएगा, जिनमें से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय राज्य स्तरीय युवा संसद व प्रथम प्रतिभागी नई दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद में सहभागिता करेंगे.
प्रथम स्थान पर आएं प्रतिभागी सुनील कुमार साहू ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है यह तब तक समाप्त नहीं होगी जब तक सभी राष्ट्र एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ खड़े नहीं होंगे. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार इस बात पर विचार करे कि आतंकवादी मानव नहीं दानव होते हैं, उनमें मानवीय संवेदनाएं नहीं होती इसलिए आतंकवादियों की पैरवी में बिल्कुल मदद न करे.
वहीं छात्र आशुतोष मालवीय ने कहा कि खेलों इंडिया के माध्यम से बच्चों में खेल भावना विकसित होगी और जो लडक़ी या बेटी खेल के मैदान में प्रतिद्वंदी को चित्त कर सकती है वह वक्त पडऩे पर मनचले को भी पछाड़ सकतीं हैं खेलों इंडिया पूत के पांव पालने में कहावत को चरितार्थ कर रहा है.
भवानी प्रताप ने कहा कि जलवायु परिवर्तन होने से मानवों के साथ- साथ भौगौलिक परिवर्तन व जीव जंतुओं पर भी इसका असर पड़ रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य आयकर आयुक्त डॉ.आर के पालीवाल, राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ.आर के विजय, युवा अधिकारी एवं प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक नितिन शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक डॉ अनंत कुमार सक्सेना, प्राचार्य डॉ पीके जैन, राहुल सिंह परिहार उपस्थित रहे.
यह रहे विजेता-
प्रथम – सुनील कुमार साहू
द्वितीय- साक्षी कौरव
तृतीय- दीप्ति तोमर.