मैसुरु, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पुलवामा आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान में आतंकवादी शिविरों पर वायुसेना की कार्रवाई को न्यायोचित ठहराते हुए कहा है कि यह कार्रवाई किसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि इसका लक्ष्य आतंकवादी समूह थे।
सुश्री सीतारमण ने बुधवार की रात यहां सेवानिवृत खुफिया ब्यूरो अधिकारी आर एस कुलकर्णी द्वारा लिखित ‘फैसिट ऑफ टेररिज्म इन इंडिया’ का विमोचन करने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही। उन्होंने कहा कि हवाई कार्रवाई का मकसद केवल उन ठिकानों का लक्ष्य करना था ,जहां आतंकवादियों को प्रशिक्षित करके भारत भेजा जाता था और इस कार्रवाई का पूरे विश्व ने सराहना भी की।
सरकार की कार्रवाई को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाये जाने के संबंध में सुश्री सीतारमण ने दलील दी कि पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकवादी हमलों को समर्थन दिया जाता रहा है और भारत के खिलाफ पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद 1947 के उन दिनों की तरह है,जब देश को आजादी मिली थी।
उन्होंने कहा,“आतंकवादी हमलों को लेकर पाकिस्तान साक्ष्य पेश करने के लिए कहता है। जब साक्ष्य उपलब्ध कराये जाते हैं,तो वह दावा करता है कि ये पर्याप्त नहीं हैं। स्पष्टतया उनका इस तरह का रूख बर्दाश्त करने योग्य नहीं है।”