रवीन्द्रनाथ टैगोर विवि में ग्रामीण सामुदायिक सहभागिता पर कार्यशाला का आयोजन
- 40 प्राध्यापक हुए शामिल
भोपाल, रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा ग्रामीण सामुदायिक सहभागिता पर राष्ट्रीय सेवा योजना के अधिकारियों के लिये एक दिवसीय उन्मुखीकरण सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस कार्यशाला का आयोजन महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत शासन के सहयोग से किया गया.
इस कार्यशाला में एमएसडब्ल्यू, समाज शास्त्र, शिक्षा, लाइफ साइंस, मैनेजमेंट, कामर्स आदि विभाग से संबंधित 40 प्राध्यापकों ने भाग लिया. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एनएसएस के अधिकारियों को गांवों की समस्याओं को समझकर समुदाय को साथ लेकर समस्याओं को हल करना था. इस कार्यशाला में पांच समूह में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई.
इन समूहों ने गांव की समस्याओं से अवगत कराया. गांव में जाकर समूहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, पानी, शिक्षा, आवागमन, संचार की समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों की इन समस्याओं के हल के लिये समुदाय की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है.
कार्यशाला के प्रारंभ में रवीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए के ग्वाल ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सामुदायिक सहभागिता ग्रामीण समुदायों में परिवर्तन का महत्वपूर्ण साधन है. इस कार्यशाला से एनएसएस के अधिकारी, ग्रामीण समुदायों को साथ लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करेंगे. रबिन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की एन.एस.एस. की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रेखा गुप्ता ने कार्यशाला की रुपरेखा प्रस्तुत की.