नवीन भवन में तैयार हुआ नया सभा कक्ष
नवभारत न्यूज भोपाल, कमलनाथ मंत्रिमंडल गठित होने के बाद पहली कैबिनेट मंत्रालय एनेक्सी भवन के नए सभा कक्ष में होगी. अगले चार पांच दिनों में मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना के मद्देनजर ही इसे तैयार करवाया गया है ताकि इसी कक्ष में कमलनाथ कैबिनेट की पहली बैठक हो.
वल्लभभवन के मंत्रालय की पुरानी बिल्डिंग की ही तरह एनेक्सी-2 में भी कैबिनेट बैठक कक्ष चौथी मंजिल पर ही बनाया गया है. राजसी ठाठ की भव्यता और सादगी के साथ तैयार इस सभा कक्ष में मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों के लिए 35 आधुनिक डिजाइन की सुंदर कुर्सियां लगाई गई हैं. यू आकार की टेबल के बीच में मुख्यमंत्री के साथ दो और कुर्सियां हैं.
कैबिनेट बैठक के दौरान किसी भी योजना के बिंदुओं पर प्रजेंटेशन के लिए मेज के बीच में तीन विशाल प्लाज्मा स्क्रीन हैं तो नीचे सामने डिजाइनिंग कालीन बिछाया गया हैं. सभी मंत्रियों के सामने मेज पर माइक की व्यवस्था की गई है ताकि मंत्री बीच में अगर अपनीे बात रखना चाहें तो वह माइक से अपनी बात रख सकेंगे.
बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक इसी कक्ष में आयोजित की जावेगी. इसी कारण इसे तैयार करवाया गया है. इस मीटिंग हॉल के बाहर मंत्रियों और अधिकारियों के बैठने के लिए वेटिंग लाउंज में कई सोफे लगाए गए हैं. जहां मंत्री और अफसर अपनी गरिमा के अनुसार अलग स्थान पर बैठ सकते हैं. नए कैबिनेट कक्ष में भी अधिकारियों की बैठक व्यवस्था पुराने कक्ष की ही भांति होगी.
अब पुरानी इमारत में नहीं होंगी बैठकें
मंत्रालय सूत्रों के अनुसार जिस तरह प्रदेश के नए सीएम कमलनाथ ने शपथ के बाद इसी एनेक्सी भवन में ही अधिकारियों की धड़ाधड़ एक के बाद एक बैठक ली. उन्होंने अपना नया काम काज भी इसी एनेक्सी भवन से ही शुरू किया.
इसी के चलते अब कैबिनेट भी इसी भवन में होगी. इसीलिए इसी नई बिल्डिंग की पांचवी मंजिल पर भी बैठकों के लिए दो सौ से अधिक लोगों के बैठने व्यवस्था भी है. इसके लिये यहां बड़ा मीटिंग हॉल भी तैयार कर लिया गया हैं. इस नए कक्ष के बाद अब मुख्यमंत्री की बड़ी बैठकें पुरानी इमारत के 506 नंबर कक्ष में नही होगी.
सीएस का कक्ष भी तैयार
एनेक्सी भवन में मुख्य सचिव का कक्ष भी तैयार हो गया है. मुख्य सचिव बीपी सिंह ने निरीक्षण कर उनके स्वयं के कक्ष सभी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. लेकिन वे अभी इसमें शिफ्ट नहीं हुए. वे फिलहाल पुरानी बिल्डिंग के चौथे माले पर ही पुराने कक्ष में अपना काम-काम कर रहे हैं. सभावना है कि वे भी जल्द ही अपना कार्यालय नए एनेक्सी भवन स्थित कक्ष में ही शिफ्ट कर कामकाज शुरू कर सकते हैं.