भोपाल, नवभारत पत्र समूह के प्रधान संपादक एवं पूर्व सांसद श्री प्रफुल्ल माहेश्वरी का शनिवार को भोजपुर क्लब ई-1 अरेरा कॉलोनी, बिट्ठन मार्केट में उठावना कार्यक्रम हुआ.
इसमें राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक, प्रशासनिक और पत्रकारिता जगत की ख्यात हस्तियों ने भाग लिया. सभी ने ठीक 4 बजे अपरान्ह दो मिनट मौन रखकर श्री प्रफुल्ल जी को याद किया और विनम्र श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि देने वालों में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, पत्रिका समाचार पत्र के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी, भाजपा के पूर्व विधायक रमेशचंद्र शर्मा गुट्टू भैया, बीके सांघी, एस.बी शर्मा, श्रीराम एडवरटाइजिंग के सुनील जैन, सुगन जैन, राजेश जैन अतुल पब्लिसिटी, सुधीर एक्वटे फेम एडवरटाइजिंग, सुशील अग्रवाल मध्या एडवर-टाइजिंग, वरिष्ठ पत्रकार विजयदत्त श्रीधर, मंगला अनुजा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.