गुना। पतंजलि योग समिति द्वारा 18 नवंबर प्राकृतिक चिकित्सा जागरूकता अभियान एवं प्राकृतिक चिकित्सा योग शिविर का आयोजन स्वतंत्रता पार्क में होगा। प्राकृतिक जागरूकता के अंतर्गत लोगों को बताया जाएगा कि प्राकृतिक चीजों से हम किस तरह अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं एवं गंभीर से गंभीर रोगों से बच सकते हैं। रोग हो जाने पर उनसे ठीक किस तरह हो सकते हैं। यह सब पांच दिवसीय शिविर में बताया जाएगा।
योग समिति ने सभी नगर वासियों से इस योग शिविर में अधिक से अधिक संख्या में स्वतंत्रता पार्क पीजी कॉलेज के सामने उपस्थित होकर स्वास्थ्य एवं जागरूकता योग शिविर का लाभ उठाने की अपील की है। इसमें पतंजलि योग समिति के हरिद्वार से प्रशिक्षित विद्वान योग शिक्षकों द्वारा योग प्रशिक्षण दिया जाएगा और प्राकृतिक चिकित्सा की जानकारियां दी जाएंगी। जिसमें पतंजलि योग समिति कृष्ण योगेंद्र सिंह रघुवंशी, बाबूलाल यादव, श्रीमती सुधा त्रिवेदी, वीरेंद्र धाकड़, नीलेश रघुवंशी, गोविंद दुबे उपस्थित रहेंगे।