कमलनाथ बने प्रदेश के 18वें मुख्यमंत्री 17 दिसंबर को कुछ मंत्रियों के साथ लेंगे शपथ, शपथ समारोह में शामिल होंगे राहुल गांधी सहित कई उद्योगपति
भोपाल, पीसीसी चीफ कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. कमलनाथ अब प्रदेश के 18वें मुखिया होंगे. विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक एके एंटनी ने इसकी घोषणा की. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में हुई मीटिंग में उनके नाम पर मुहर लगी थी.
विधायक दल की बैठक में कमलनाथ भावुक हो गए. शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह 17 दिसंबर को होगा. सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रह सकते हैं, इसके साथ ही देश के उद्योगपति भी समारोह में शामिल होंगे. डेढ़ दर्जन के करीब मंत्रियों के शपथ लेने की जानकारी सामने आई है.
विधायक दल की बैठक में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, विवेक तनखा, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के दिग्गज मौजूद रहे. विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद कमलनाथ ने कहा कि मेरे रहते प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रहेगा और पार्टी ने जो वचन पत्र जारी किया था, उसके क्रियान्वयन में हम सब खरे उतरेंगे.
प्रदेश के मतदाताओं ने सच्चाई का साथ दिया है. जनता का भरोसा टूटने नहीं दूंगा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के संदेश को घर-घर पहुंचाया.
सिंधिया के प्रति जताया आभार
कमलनाथ ने भावुक होते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मुझे छिंदबाड़ा की जनता की सेवा के लिए 13 दिसंबर को सौंपा था. मैंने संजय गांधी, राजीव गांधी व माधवराव सिंधिया के साथ काम किया है. सांसद ज्योतिरादित्य के प्रति आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त के बेटे सिंधिया के विश्वास का मैं आभारी हूं.
समय और धैर्य दो ताकतवर योद्धा: राहुल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बैठक के बाद दोनों नेताओं के साथ एक तस्वीर ट्वीट की है, इसमें कमलनाथ और सिंधिया भी मौजूद हैं. साथ ही राहुल ने लियो टॉलस्टॉय का एक वाक्य भी लिखा, समय और धैर्य, दो ताकतवर योद्धा.
मैं तो आगे भी फेविकॉल की भूमिका में रहूंगा: दिग्विजय
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि वे आने वाले समय में भी फेविकॉल की भूमिका में रहेंगे. उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी सौंपेगी उसे पूरी निष्ठा से करूंगा.
नहीं होगा डिप्टी सीएम का पद
पूर्व में बताया जा रहा है कि सीएम के साथ डिप्टी सीएम पद की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. सूत्रों ने बताया कि डिप्टी सीएम का कोई पद नहीं होगा. कमलनाथ के नेतृत्व में ही प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे.
एयरपोर्ट पर अफसरों से मिले
नई दिल्ली से भोपाल पहुंंचे कमलनाथ ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों से चर्चा की. इसमें शपथ ग्रहण समारोह को लेकर चर्चा हुई. दिल्ली से लौटने की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर भी भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच गए थे.
सब मिलकर वादे पूरा करेंगे: सिंधिया
विधायक दल की बैठक के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कमलनाथ जी ने मेरे पिताजी के साथ काम किया है, वे अद्भुत क्षमता के धनी हैं, प्रदेश विकास के नए आयाम गढ़ेगा. जो वायदे जनता से किए हैं, उन्हें हम सभी मिलकर पूरा करेंगे.