- शहर में मनाया गया गनगौर उत्सव
भोपाल, राजधानी में आज गनगौर उत्सव पर भगवान शिव एवं मां पार्वती जी की पूजा अर्चना की गई. सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की दीर्घायु की कामना की. वहीं कुंआरी कन्याओं ने अच्छे वर के लिए आराधना की. शहर के मारवाड़ी रोड़ पर पंचायती मंदिर में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने श्रद्धाभक्ति के साथ भगवान भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चना की. इस अवसर पर महिलाओं ने सोलह श्रृंगार करके ईश्वर -पार्वती जी की विधि-विधान पूर्वक पूजा की.
अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को अपने लिए अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए करती हैं. ऋृतु माहेश्वरी ने बताया कि गणगौर के दिन है शिवजी ने पार्वती को सौभाग्यवती होने का वरदान दिया था इसलिए सभी स्त्रियां इस व्रत को करके अखंड सौभाग्यवती होने की कामना करती हैं. इस अवसर पर दीपाली पंसारी, सविता सोनी सहित कई महिलाओं ने पूजा अर्चना की. मारवाड़ी लोग सोलह दिन गनगौर की पूजा करते हैं.
महिलाओं ने कड़ी की चौकी, बाजोट, पाटा, ताम्बे का कलश, काली मिट्टी , कुमकुम, चावल, हल्दी, मेहन्दी, गुलाल, अबीर, काजल, घी फूल, दूब, आम के पत्ते जैसी सामग्रियों का उपयोग कर पूजा अर्चना की.
पटवा समाज ने खटला पुरा में की गनगौर पूजा : पटवा कल्याण समिति जिला ईकाई द्वारा आज खटलापुरा मंदिर में गनगौर पूजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं एवं कन्याओं ने शिव पार्वती जी की प्रतिमा के सामने मंत्रोच्चारण के साथ हवन एवं पूजा अर्चना की.
आज महिलाओं के द्वारा गनगौर पूजा की गई. इसके बाद परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में युवक युवतियों द्वारा परिचय दिया गया. हर वर्ष हम सामाजिक सद्भाव के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते हैं.
-कमलेश पटवा